रामपुर एचपीएस द्वारा बाढ़ प्रभावितों को कंबल किए वितरित , परियोजना प्रमुख विकास मारवाह भी रहे मौजूद 

रामपुर बुशहर,6 सितंबर योगराज भारद्वाज

31 जुलाई की  मध्यरात्रि को आई विनाशकारी बाढ़ के कारण जिला कुल्लू के गाँव बागीपुल, गड़ेज, थारला, केदस, समेज व कनराड़़ के कई लोगों ने अपनों को खोया एवं कई लोग बेघर हो गए थे। परियोजना प्रमुख  विकास मारवाह ने उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए इस दुःख की घड़ी में साहस बनाए रखने की अपील की।  26 अगस्त से 4 सितंबर तक निगमित सामाजिक दायित्व के तहत रामपुर एचपीएस द्वारा आगामी सर्दी के मौसम को देखते हुए उक्त गाँवों के बाढ़ प्रभावितों को कंबल वितरित किए गए। इसी कड़ी में आज  कुशवा गाँव में भी कंबल बांटे गए। रामपुर एचपीएस निगमित सामाजिक दायित्व के तहत किसी भी त्रासदी के समय सहायता के लिए सदैव तत्पर रहता है।

रामपुर एचपीएस के कर्मचारियों द्वारा भी बाढ़ प्रभावितों की सहायता हेतु अपने वेतन से एक दिन की स्वैच्छिक कटौती की, जिससे जरूरतमंद बाढ़ प्रभावितों को आवश्यकतानुरूप सामान उपलब्ध करवाया जा सके।

इससे पूर्व भी  रामपुर एचपीएस द्वारा निगम के सामाजिक दायित्व नीति के तहत तथा रामपुर एचपीएस लेडीस क्लब, सतलुज धारा पर्यवेक्षक क्लब, रामपुर एचपीएस कार्यपालक क्लब के सदस्यों ने समेज बाढ़ पीड़ितों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर श्रीमती नमिता मारवाह, संरक्षक रामपुर एचपीएस लेडीज क्लब द्वारा बाढ़ पीड़ितों का हौसला बढ़ाया एवं वहाँ उपस्थित सभी महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। रामपुर एचपीएस द्वारा इस मुहिम के दौरान कुल 77 कंबल बांटे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *