ननखड़ी में पुलिस ने पति- पत्नी से बरामद किया 18.59 ग्राम चिट्टा बरामद
रामपुर बुशहर,30 अगस्त योगराज भारद्वाज
ननखड़ी पुलिस ने एक नाके के दौरान पति पत्नी से 18.59 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जब ननखड़ी पुलिस गश्त पर थी उसी दौरान वहां से दोनों गुजर रहे थे। ऐसे में दोनों के कब्जे से यह चिट्ठा बरामद किया गया। जिनकी पहचान प्रेम राज पुत्र बीर सिंह गांव जगहोट डाकघर और तहसील ननखरी जिला शिमला उम्र 48 वर्ष और उसकी पत्नी प्रेम लता उम्र लगभग 42 वर्ष गांव जगहोट
तहसील ननखड़ी के कब्जे से 18.59 ग्राम चिट्टा/हिरन बरामद किया गया है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
वहीं खबर की पुष्टि डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के कब्जे से ननखड़ी में 18.59 चिट्टा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई जारी है।