परियोजना प्रमुख मनोज कुमार रहे मौजूद, छात्रों को अपने जीवन में अनुशासन अपनाने की दी सलाह
रामपुर बुशहर, 17 अक्तूबर
रामपुर के झाकड़ी में उपखण्ड स्तरीय चिल्ड्रन साइंस का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झाकड़ी में आरम्भ हुआ। इसमें लगभग 48 स्कूलों के 4 सो विध्यार्थी भाग ले रहे है। इस आयोजन में नाथपा झाकड़ी हाइड्रो 15 सो मेगावाट के परियोजना प्रमुख मनोज कुमार यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में एक्टिविटी कॉर्नर, क्विज़ प्रतियोगिता मीड और मैथ्स ड्राइपाड
जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य कश्मीर चंद कमल व जिला विज्ञान पर्यवेक्षक पंकज शर्मा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
वहीं बता दे कि यहां पर 48 स्कूलों से आए 400 छात्रों द्वारा अपने-अपने बेहतरीन मॉडल भी तैयार किये है ! जो यहां पर आने वाले लोगों को भी आकर्षित कर रहे हैं ! वही इस दौरान मुख्य अतिथि ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और बताया कि छात्र आने वाले समय में भी बेहतरीन प्रदर्शन करें, और युवा पीढ़ी आगे बढ़े! वहीं उन्होंने बताया कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सबसे पहले अनुशासन को अपने जीवन में अपनाना चाहिए! यदि हमारे जीवन में अनुशासन हो तो तभी हम आगे बढ़ सकते हैं और हर कार्य को अपने समय अनुसार कर सकते हैं! इस दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर खेम चौहान भी मौजूद रहे!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर: साइंस कांग्रेस में पहुंचे मुख्यातिथि!