रामपुर बुशहर, 22 जून
शिमला जिले के रामपुर बुशहर में आए दिन दुखद घटनांए लगाता सामने आ रही है! इस के चलते बीती रात
बजीरबावड़ी नामक स्थान पर पुल के उपर एक व्यक्ति का शव सुबह के समय मिला है! प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर अपनी जान गवा दी है।बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने पूरी जहर की शीशी निगल दी है। व्यक्ति रोहडू के चिड़गांव का बताया जा रहा है जिसकी पहचान जिशन लाल पुत्र अमर सैन, गाड़ी का नम्बर HP 10 B 7411 है।वही ं सुबह के समय जब बजीरबावड़ी नामक स्थान से लोगों का आना जान
हुआ तो उसके उपरांत इस बारे ब्रो पुलिस को सुचित किया गया! जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया गया है! वहीं पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है! फिलहाल कारणों का पता नहीं लग पाया है कि इस व्यक्ति द्वारा द्वारा यह खोफनाक कदम क्योंकि उठाया है! पुलिस की छानबीन करने के बाद ही इसका पता लगाया जा सकता है!
वहीं बता दे की रामपुर बुशहर व आसपास के क्षेत्र में लगाता इस प्रकार के मामले सामने आ रहें हैं! सतलुज नदी से बीते 15 दिन से कई शव बरामद किए जा चुके हैं! ऐसे में लोगों में दहशत का माहोल हैं और लोगों इस मामले में निष्पक्षता से जांच की मांग कर रहे है!