रामपुर बुशहर,12 मार्च
रामपुर थाना क्षेत्र में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND & PS) एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत दर्ज मामले की जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला 11 फरवरी को सामने आया था, जिसमें एक युवक से 6.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। इस मामले में अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 11 मार्च को एक बार फिर इस मामले में तीन आरोपी जिनकी पहचान
तुषार वर्मा (उम्र 23 वर्ष) पिता: स्व. देश राज वर्मा
गांव नवारू, पोस्ट ऑफिस बोंडा तहसील रामपुर, जिला शिमला, रोहित देष्टा (उम्र 34 वर्ष) राजीव देष्टा गांव नारायण, पोस्ट ऑफिस नारायण तहसील रामपुर, जिला शिमला
रोहित चौहान (उम्र 31 वर्ष) पिता सोहन गांव बठारा, पोस्ट ऑफिस शाहधार तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए डीएसपी रामपुर बुशहर नरेश शर्मा ने बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “मिशन क्लीन” के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने 11मार्च को इस मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का मानना है कि ये आरोपी एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो नशे के कारोबार में सक्रिय थे।
इस केस में पहले से 6 आरोपी पकड़े जा चुके थे। अब इन तीन की गिरफ्तारी के साथ यह संख्या 9 हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं और इनका नशे के अवैध व्यापार में कितना बड़ा हाथ है। पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से मिले साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है, ताकि केस को मजबूत बनाया जा सके।
डीएसपी नरेश शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास हो रही संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। नशे के खिलाफ इस जंग में समाज की भागीदारी भी आवश्यक है। “मिशन क्लीन” के तहत रामपुर पुलिस प्रतिबद्ध है कि क्षेत्र को नशामुक्त बनाया जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।