रामपुर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन


रामपुर बुशहर, 5 फरवरी

रविवार को उपमंडल रामपुर बुशहर के अंतर्गत रामपुर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर कर्नल संग्राम दास ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में अतिथि सम्मान के तौर पर पुष्पा नंद गुप्ता प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली उपस्थित रही । इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधन ने मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई।इसके पश्चात एलकेजी तथा यूकेजी विद्यार्थियों ने “गणेशा माई फ्रेंड” तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने “सरफोश “जैसा नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उसके उपरांत पहाड़ी नाटी और किन्नौरी नाटी प्रस्तुत कर के विद्यार्थियों ने दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके पश्चात दसवीं तथा नवमी कक्षा के विद्यार्थियों ने “आतंकवाद” पर एक और नाटक प्रस्तुत किया। इसके बाद छठी कक्षा तथा सातवीं कक्षा के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति “एसिड अटैक” पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.बीआर सक्सेना ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। ततपश्चात मुख्य अतिथि ने अपने संदेश संबोधन में कहा कि “सरफोश” और “आतंकवाद” जैसे नाटक प्रस्तुत कर बच्चों ने हमें मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन मनुष्य के जीवन का एक अहम पहलू होता है विद्यार्थी जीवन में मनुष्य के जीवन में अनुशासन, दृढ़संकल्प जैसे गुणों का विकास होता है। इसके बाद मुख्य अतिथि ने विद्यालय में पिछली शैक्षणिक गतिविधियों में अब्बल रहे छात्रों को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में नैंसी, अभ्या ठाकुर,आर्मा नेगी, आस्या चौहान, आंचल मेहता, रिशिना मेहता, एंजल खिमटा, सारांश सूद, कृतिन शर्मा, शुभम, विशाल, रणबीर वर्मा, हिमांशु, प्रियल ठाकुर व अन्य विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया इस अवसर पर एमडी कृष्ण ठाकुर, शकुंतला ठाकुर, सनम चौहान, अंजना मेहता, आशु रोल्टा, पिंगला, दीपिण और शिक्षक व अन्य मौजूद रहे।

One Reply to “रामपुर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *