रामपुर बुशहर,18 सितंबर मीनाक्षी
नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए रामपुर पुलिस ने चिट्टा/हेरोइन की खरीद–फरोख्त पर एक और बड़ी कार्यवाही की है। 17 सितम्बर को पुलिस थाना रामपुर के प्रभारी निरीक्षक आशीष कौशल की अगुवाई में टीम ने पाटबंगला में नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्तियों से कुल 40.08 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय हितेश ठाकुर पुत्र प्रताप सिंह ठाकुर, निवासी गांव धार, डाकघर धार गौरा, तहसील रामपुर, जिला शिमला और, 40 वर्षी कैलाश पुत्र स्व. तेलू राम, निवासी गांव कोटी, डाकघर धार गौरा, तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने हितेश से 17.33 ग्राम और कैलाश से 22.75 ग्राम चिट्टा/हेरोइन जब्त की। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि इससे पहले 22 अगस्त को भैरा खड्ड क्षेत्र में की गई कार्रवाई में 17.150 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद कर तीन आरोपियों को पकड़ा गया था। जांच के दौरान अब तक कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उपमंडल पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रामपुर पुलिस की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और जो भी व्यक्ति नशा तस्करी में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : पुलिस ने पकड़े दो युवक।

