रामपुर बुशहर,11 मार्च मीनाक्षी
शिमला जिले के रामपुर में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कठोर कार्रवाई लगातार जारी है। 11 फरवरी को पुलिस द्वारा साहिल पुत्र पदम लाल, निवासी गांव व डाकघर बरी, तहसील निचार, जिला किन्नौर, उम्र 22 वर्ष को 6.13 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में पुलिस थाना रामपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस द्वारा मामले की गहराई से जांच जारी रही, जिसके चलते 10 मार्च को इस नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में
राकेश कुमार पुत्र विधान विश्वास, निवासी गांव केदार दंगा, डाकघर आशहालु, तहसील बागड़ा, जिला उत्तर-24 परगना, पश्चिम बंगाल उम्र 43 वर्ष, जो वर्तमान में मुकेश शर्मा के मकान, गांव जगतखाना, डाकघर रामपुर, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश में रह रहा था, मनमोहन सिंह पुत्र दौलत राम, निवासी गांव व डाकघर झाकड़ी, तहसील रामपुर, जिला शिमला, उम्र 34 वर्ष, दीपक पुत्र स्वर्गीय तरसेन लाल, निवासी गांव चूहाबाग, डाकघर खनेरी, तहसील रामपुर, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष, राकेश पुत्र शशी राम, निवासी गांव डकोलड़, डाकघर शिंगला, तहसील रामपुर, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। रामपुर उप-मंडलीय अधिकारी (डीएसपी) नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह गिरोह किन-किन क्षेत्रों में नशे की आपूर्ति करता था।
डीएसपी ने आगे बताया कि रामपुर पुलिस नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है और जो भी व्यक्ति नशे की खरीद-फरोख्त में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करें और यदि कहीं भी नशे का कारोबार होता हुआ दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
वहीं बता दें कि रामपुर पुलिस ने इस मामले को नशा तस्करों के लिए एक कड़ा संदेश बताया है। पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध व्यापार में लिप्त व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। हिमाचल प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील कर रही है।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर: डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा