रामपुर बुशहर, 1 अप्रैल
शिमला जिला रामपुर बुशहर के ज्यूरी सराहन सड़क मार्ग पर भूस्खलन होने से यातायात प्रभावित हुआ है!
ज्यूरी – सराहन सड़क मार्ग बंद हो गया है । यह घटना सुबह के समय घटी और भूस्खलन के कारण विधुत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस कारण जिला किन्नौर व शिमला जिला के कई गांवों की बिजली भी गुल हो गई है। बताया जा रहा है कि भूस्खलन होने से बडी-बड़ी चट्टाने व मलवा सड़क पर आ गया है। इससे जहां सड़क पर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा, वहीं बिजली की तारें भी टूट गईं। उधर लोक निर्माण विभाग सड़क बहाल करने के लिए मशीनों को सड़क को बहाल करने के लिए लाने का प्रयास किया जा रहा है!
इस घटना से किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है बताया जा रहा है कि यहां पर ज्ञान में बिजली बोर्ड का कार्यालय भी मौजूद है लेकिन इसे कोई नुकसान नहीं हुआ है!
वहीं स्थानीय निवासी व कांग्रेस की महिला मोर्चा अध्यक्ष राज कता ने बताया कि
ज्यूरी से आधा किलो मीटर की दूरी पर भारी भूस्खलन हुआ है! यहां पर भारी चिटाने गिरी है ! जिसमें कुछ गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है ! उन्होंने बताया कि लेकिन इसमें किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है! अभी मार्ग पूरी तरह से बंद है और इसे बहाल करने के लिए यहां पर लोक निर्माण विभाग की टीमें पहुंच चुकी है! उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है!
वही इस दौरान अधिशासी अभियंता रामपुर रजनीश ने बताया कि सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और जल्द ही इसे बहाल करने का प्रयास किया जाएगा!