छात्र घर द्वार पर ले सकते हैं दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला जैसी सुविधा
रामपुर बुशहर,26 नवम्बर मीनाक्षी
शिमला जिले के रामपुर बुशहर में Alpine Institute of Coaching ने आगामी सत्र के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के नए बैचों में दाखिले शुरू कर दिए हैं। संस्थान NEET, IIT–JEE, फाउंडेशन बैच और CUET सहित कई पाठ्यक्रमों के लिए 20% फीस छूट की सुविधा भी प्रदान कर रहा है।
संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार, NEET (रेगुलर व ड्रॉपर बैच), JEE (मेन व एडवांस) तथा CUET (+2 की सभी कक्षाओं) के लिए एडमिशन चल रहे हैं। इसके अलावा कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए फाउंडेशन बैच भी उपलब्ध है। +1 और +2 के NEET/JEE विद्यार्थियों के लिए 3 बजे के बाद कोचिंग की सुविधा दी जा रही है।
संस्थान की प्रमुख विशेषताओं में अनुभवी फैकल्टी, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, नियमित वर्कशीट, I-TECH टेस्ट सीरीज़, नियमित डाउट-क्लियरिंग सेशन और वन-टू-वन काउंसलिंग शामिल हैं। संस्थान का दावा है कि अब छात्रों को “चंडीगढ़ जैसी कोचिंग” रामपुर बुशहर में ही उपलब्ध होगी।
यह कोचिंग संस्थान वार्ड नंबर 9, खनेरी में मौजूद हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए 01782-465707, 94596-59269, 94596-59379 या 94596-92759 पर संपर्क कर सकते हैं।
Email: alpineinstitute25@gmail.com
www.alpineinstitute.in

