रामपुर बुशहर, 31 मार्च मीनाक्षी
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक नन्द लाल ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को रिव्यू बैठक का आयोजन किया। इसमें उपमंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक ने सभी विभागों को निर्देश दिए किए पूर्व सरकार के समय रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास के काम बंद पड़े थे उन्हें गति दी जाए, ताकि लोगों को इनकी सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि फिलहाल जो संसाधन विभागों के पास हैं, उन्हीं से काम चलाएं। विभागों की जो भी समस्याएं उन्हें सरकार के समक्ष उठा कर दूर किया जाएगा। जिसमें विशेषकर स्टाफ की कमी रही। लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति बोर्ड को निर्देश दिए कि जनता से जुड़े कामों को जल्द पूरा करें और सभी विभाग आपस मे सामंजस्य बिठा कर विकास कार्यों को गति दें।
इस मौके पर एक्सईन राष्ट्रीय प्राधिकरण रामपुर केएल सुमन, एक्सईन लोनिवि रजनीश बहल, एक्सईन जल शक्ति बोर्ड आरएस नेगी, एक्सईन विद्युत बोर्ड कुकू शर्मा, एमएस खनेरी डॉ प्रकाश डरोच, बीएमओ रामपुर डॉ आरके नेगी, सीडीपीओ अजय बदरेल, टिडब्लूओ कर्म चन्द सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।