रामपुर बुशहर,27 जून मीनाक्षी
28 जून को 22केवी उच्चताप लाइन के आवश्यक रख-रखाव और मुरम्मत का कार्य प्रस्तावित है। जिसके चलते प्रातः 10 बजे से शाम के 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके तहत शाह, जणींड, गौरा, कोटि, कापटी,गोपालपुर, फूंजा, दोफदा, मशनू के साथ लगते स्थानों पर विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जिसके लिए सहायक अभियंता विद्युत् उपमंडल सराहन ई॰ सालिग राम ने लोगो से सहयोग की अपील की है।