रामपुर बुशहर, 10 अप्रैल
अखिल भारतीय आमंत्रित प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बुशहर वॉलीबॉल संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष बांका राम भलूनी की अध्यक्षता में पदम सभागार रामपुर में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में कई अर्जुन पुरस्कृत, द्रोणाचार्य पुरस्कृत व पूर्व भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली नामी हस्तियां टीमों के साथ कोच के रूप में शिरकत करेंगी। इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय खिलाड़ियों को बड़े बड़े खिलाड़ियों और कोच द्वारा वॉलीवॉल की बारीकियों सिखाई जाएगी और वॉलीबॉल में युवाओं के भविष्य को संवारने का कार्य करेंगे और उन्हें इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस तरह का आयोजन होना रामपुर बुशहर के लिए गौरव की बात है।
रामपुर में 14 से 16 अप्रैल को होने वाले अखिल भारतीय आमंत्रित वालीबॉल प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बाहर से आने वाले खिलाडिय़ों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है। नाइट मैच के लिए फिल्ड और आसपास के क्षेत्रों में रौशनी की समुचित व्यवस्था की गई है। इससे खिलाडिय़ों को परेशानी न हो। इसके साथ ही हर स्तर पर समिति से जुड़े लोग खुद काम करवा रहे हैं।
बैठक में विशेष रूप से जिला परिषद् सदस्य त्रिलोक भलूनी, राजेंद्र ठाकुर, दर्शन दास कायथ, रमेश भारद्वाज, प्रेम मेहता, राजेश गुप्ता, केवलराम बलूनी, विनोज नेगी, अश्वनी शर्मा, सर्जन मेहता, आनंद नेगी, सुधीर, श्याम, रतन डोगरा, अर्चना हंगटा, ऋषि रोच व अन्य सदस्य मौजूद रहेI
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : बैठक के दौरान कार्यकर्ता!