रामपुर बुशहर,9 दिसंबर योगराज भारद्वाज
रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन आरएचपीएस 412 मेगावाट ने मॉक ब्लैक-स्टार्ट प्रक्रिया का सफल परिक्षण किया। ब्लैक स्टार्ट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे पॉवर ग्रिड को किसी भी आपात स्थिति में आरएचपीएस द्वारा बिजली उत्पादन कर सहयोग देने की क्षमता है I आरएचपीएस द्वारा डीजी सेट्स के माध्यम से सहायक पावर
दी गई एवं पावर को नालागढ़ लाइन के द्वारा संचालित किया गया I इस प्रक्रिया में हिमाचल प्रदेश, आरएलडीसी,एसएलडीसी व पावर ग्रिड और एचपीएसईबी एवं लोड प्रेषण सेंटर के साथ व्यापक योजना और समन्वयन से सफल रहा l
माॅक ब्लैक स्टार्ट का सफल परिक्षण कर आरएचपीएस की ओ एंड एम टीम ने अपनी तकनिकी उत्कृष्टता का प्रमाण दिया एवं यह भी प्रदर्शित किया की आरएचपीएस
किसी भी आपात स्थिति में प्लांट को चलाने में सक्षम हैI
मुख्य महाप्रबन्धक व परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने इस सफल परिक्षण के लिए एसजेवीएन प्रबंधन, एनआरेलडीसी, एसएलडीसी, एचपीएसईबी और उत्तरी क्षेत्र के सभी हितधारकों द्वारा दिए गए समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया I साथ ही उन्होंने पूरे ओ एंड एम टीम के प्रयास कि भी सराहना की , इस प्रक्रिया में ओ एंड एम के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्तिथ थे I