रामपुर बुशहर, 10 फरवरी
नई गाड़ी की खुशी में दोस्तो के साथ लवर पॉइंट कि “नाईट राइड” सात दोस्तो को भारी पड़ गई। सूचना के मुताबिक लवर पॉइंट पहुंचने से पहले ही उक्त गाड़ी अनियन्त्रित होकर करीब 20 मीटर खाई में जा लुढ़की। इस हादसे में गाड़ी में सवार तीन युवतियों समेत कुल सात युवाओं को चोटें आई है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि ये हादसा गुरुवार देर रात क्रोब् साढ़े ग्यारह बजे खवारु में पेश आया। वाहन में सवार 17 वर्षीय विजय पुत्र हेमराज गांव जगातखाना डाकघर रामपुर ने अपने बयान में बताया कि बीती रात वह अपने अन्य दोस्तो के साथ लवर पॉइंट (अप्लाइड फ़ॉर गाड़ी) टी0123 में घूमने के लिए निकले थे। इसी बीच खवारु पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से करीब 20 मीटर नीचे लुढ़क गई। इस दुर्घटना में वाहन में विजय के अलावा सवार अजय, अक्षय, ओम प्रकाश, संजना, पूजा व ईशा को चोटे आई है। पुलिस ने वाहन चालक 21वर्षीय अजय कुमार पुत्र लायक राम गांव रतनपुर डाकघर करतोट तहसील रामपुर के खिलाफ तेज व असावधानी पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर दिया है।
फोटो सहीत