रामपुर, 12 दिसंबर मीनाक्षी
मुख्य आरक्षी पियूष राज (नं. 127) अन्वेषण अधिकारी, डिटेक्शन सैल उपमंडल रामपुर के नेतृत्व में पुलिस ने लूहरी–सुन्नी संपर्क मार्ग पर झूझन के पास खड़ी एक गाड़ी (HP 01AA–0787) की तलाशी के दौरान चिट्टा/हेरोइन की खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार महेन्द्र सिंह पुत्र सोहन सिंह (निवासी डाकघर डीम, तहसील निरमण्ड, जिला कुल्लू, उम्र 39 वर्ष), दिवान सिंह पुत्र मनसा राम (निवासी झियारा, डाकघर निशानी, तहसील निरमण्ड, जिला कुल्लू, उम्र 41 वर्ष) तथा महेन्द्र सिंह पुत्र हरनंद (निवासी डाकघर डीम, तहसील निरमण्ड, जिला कुल्लू, उम्र 42 वर्ष) से कुल 6.33 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई।
मामले में तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुमारसैन में ND&PS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है तथा मामले की जांच जारी है।
उपमंडल पुलिस अधिकारी रामपुर, नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य संभावित आरोपियों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और जो भी व्यक्ति नशे की खरीद–फरोख्त या तस्करी में लिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

