रामपुर बुशहर, 20 अप्रैल
ह्यूमन वेलफेयर एजूकेशनल सोसायटी, रामपुर के अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार शर्मा के कर कमलो द्वारा विमोचन सर्वपल्ली राधाकृश्णन् संस्थान नोगली के प्रांगण में समस्त शिक्षक, गैर-शिक्षक व प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि भारद्वाज शिक्षण संस्थान करसोग के अध्यक्ष धर्मपाल भी मौजूद रहे। लेखिका सीमा भारद्वाज सर्वपल्ली राधाकृश्णन् संस्थान नोगली में प्राध्यापिका के रूप में पिछले 14 वर्षों से कार्यरत है। भारद्वाज ने दर्शनशस्त्र मनोविज्ञान, संगीत एव इतिहास में स्नातकोतर की डिग्री हासिल की है साथ ही शिक्षा में एमफिल और राष्टीय पात्रता (नैट) उतीर्ण की है। यह अभी तक एमएड के 24 छात्र-छात्राओं का शोध प्रकरण की पर्यवेक्षिका रह चुकी है। भारद्वाज ने पुस्तक के अलावा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जनरल में कई शोध पत्र भी प्रकाशित किए है। इन्होंने संस्थान के सभी कार्यक्रमों में एंकर के रूप में मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अतिरिक्त लेखिका ने इलेक्ट्रोनिक मीडिया में एक पत्रकार और समाचार वाचक (एंकर) के रूप में भी अपनी विषिश्ट भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. नवीन कुमार मोक्टा ने अपने वक्त्वय में सर्वप्रथम लेखिका सीमा भारद्वाज का इस महत्वपूर्ण उपलिब्ध पर प्रसन्नता व धन्यवाद प्रकट किया तथा सभी शिक्षक वर्ग से अपेक्षा की कि वे भी अपने-अपने क्षेत्र में पुस्तकें प्रकाशित करने में योगदान दे ताकि संस्थान के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को अपना ही शिक्षण सामग्री पुस्तक के रूप में उपलब्ध करवाई जा सके। तत्पशत लेखिका सीमा भारद्वाज ने अपने व्याख्यान में बताया कि पुस्तक का मुख्य उद्देश शिक्षक प्रशिक्षुओं की पाठ्यचर्या संबंधी आवशकताओं की पूर्ति करना है। पुस्तक विभिन्न पहलुओं के साथ कला की मूल अवधारणा समझने में मदद करेगी जिसमें भावनात्मक, नैतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करेगे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : पुस्तक का विमोचन करते हुए!