वर्ष 2024 में रामपुर पुलिस द्वारा नशा  व अपराध की रोकथाम के लिए की कड़ी कार्यवाही, एक साल में चिट्टे के 21 मामले किए दर्ज 

डीएसपी नरेश शर्मा की अध्यक्षता में किए गए बेहतरीन कार्य, मिशन क्लिन की और बढ़ रहा रामपुर 

रामपुर बुशहर,31 दिसंबर

शिमला जिले के रामपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा एक साल में बेहतरीन कार्य किया है। डीएसपी नरेश शर्मा की अध्यक्षता में 

बीते वर्ष रामपुर में हुए अपराधिक मामलो व नशा की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर मीडिया को डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि उप मण्डल रामपुर के क्षेत्राधिकार में इस वर्ष रामपुर पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही करते हुए 36 मामले दर्ज किये गये जिसमें चिट्टा  हेरोइन के कुल 21 मामले, चरस के कुल 14 मामले  व अफीम का कुल 1 मामला दर्ज किये गये है।  601.97 ग्राम चिट्टा  हेरोइन , 1किलो 810 ग्राम चरस व 1 किलो 002 ग्राम अफीम को जब्त किया गया है। उपरोक्त सभी मामलो में कुल 85 आरोपीयों को गिरफतार किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त उप मण्डल रामपुर के तहत इस वर्ष पांच हत्या के मामले भी दर्ज हुए। जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तथा अन्वेषण कौशल दिखाते हुए मामलों से जुड़े सभी आरोपीयों को गिरफतार किया चुका है।  नरेश शर्मा ने बताया कि उप मण्डल में बाल अपराध से जुडे मामले भी पंजीकृत किये गये है जिसमें भी सभी आरोपीयों को गिरफतार किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त उच्च अधिकारीगणों के आदेशानुसार नशा शराब की हालत में वाहन चला रहे वाहन चालको के खिलाफ भी कडी कार्यवाही करते हुए कुल 775 चालान काटे गये है तथा 144 वाहन चालको के चालक लाईसैंस को रद्द करने हेतु सम्बंधित लाईसैंस नियामक प्रधिकरण से पत्राचार करके सिफारिश की गई है। इसके अतिरिक्त समेज में आई प्राकृतिक आपदा में भी पुलिस ने अन्य सुरक्षा दलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया तथा बाढ़ में गुमशुद्धा शवों की तलाश में  भी पुलिस द्वारा अहम भूमिका निभाई है।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *