विक्रमादित्य सिंह के लिए रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी  महेंद्र स्तान  ने किया चुनाव प्रचार, लोगों से मांगा सहयोग 

रामपुर बुशहर, 11 मई योगराज

 आगामी मंडी लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी  महेंद्र स्तान  ने अपने 30 दिवस्य दौरे के 10वे दिन रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र सरपारा पंचायत जाकर बूथ लेवल की बैठक को संबोधित किया। सरपारा कांग्रेस जॉन के चारों भूतों के अध्यक्षों के साथ अन्य सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी महेंद्र स्तान ने कहा कि अपना भूत सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत उन्होंने बूथ लेवल के कार्य करता उसे सीधा संवाद करते हुए कहा कि आज समय रामपुर बुशहर के अस्तित्व भविष्य का है । समय आ गया है कि आप सभी को पहली बार मौका मिलेगा कि आप सभी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में मतदान करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी महेंद्र स्थान ने कहा कि आज रामपुर बुशहर में पहली बार विक्रमआदित्य सिंह आप सभी के द्वार आकर आप सभी से वोट मांगने की अपील कर रहे हैं । यह आप सभी का सौभाग्य है कि विक्रमादित्य सिंह आपके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व स्वयं कर रहे हैं। प्रभारी महेंद्र स्तान ने कहा कि अगर आज आप विकास की बात करें तो आप स्वयं साक्षी है कि रामपुर बुशहर में सर्वप्रथम उनकी प्राथमिकता कांग्रेस सरकार में यह थी कि रामपुर में जल्द से जल्द खनेरी ट्रामा सेंटर का निर्माण किया जाए जो रामपुर में आए दिन हो रहे दुर्घटनाग्रस्त के जो समाचार सुर्खियों में रहते हैं उनके उपचार के लिए किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े । हाल ही में सरपारा पंचायत में स्थित ऐतिहासिक झील के जो 9 नाग झील के नाम से जानी जाती है।  झील के सौंदर्य करण के लिए 50 लख रुपए की जो राशि गत दिनों पहले ही विक्रमादित्य सिंह के प्रयासों द्वारा क्षेत्र को सौगात मिली है वह एक क्षेत्र के लिए सौभाग्य का विषय है । जल्द से जल्द इस क्षेत्र का एक स्मार्ट क्षेत्र बनाना व टूरिज्म के अंदर लेना विक्रमादित्य सिंह की प्राथमिकता रहेगी । प्रभारी महेंद्र स्थान  के साथ सह प्रभारी वह जिला परिषद सदस्य उज्जवल सेन मेहता , महासचिव ब्लॉक कांग्रेस संजय मेहता , इंटक के जिला अध्यक्ष जसवीर ठाकुर, मंडी लोकसभा आगामी चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए प्रवक्ता ध्रुव शर्मा , ग्राम पंचायत प्रधान मोहन कपाटिया, उप प्रधान चुन्नीलाल नेगी ,  जॉन प्रभारी  वीर सिंह कपूर , प्यारे लाल कपूर  युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संजीव र्कशीट , प्रदीप जीष्टु , बूथ के अध्यक्ष प्रेमलाल सदानी,अर्जुन केदारटा,आलोक कृषेत , आशीष, भूप सिंह, संजय, रमेश,सुमित केदाराता, ग्राम पंच शकुंतला कपूर, ग्राम पंचायत पंच कविता चौहान, ग्राम पंचायत पंच कांता क्रेंटा, महिला मंडल अध्यक्ष शशि केदारटा, पुरवा देवी,श्यामा देवी,मोनिका, विवेक, जितेंद्र, राकेश व अन्य  मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : सरपारा में बैठक के दौरान मौजूद कार्यकर्ता व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *