शादी समारोह से लौटते वक्त युवक की संदिग्ध मौत, साथी गिरफ्तार

गहरी खाई से बरामद हुआ शव, झाखड़ी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया

रामपुर बुशहर,29 अक्टूबर मीनाक्षी 

रामपुर उपमंडल के झाखड़ी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव तलारा में उस समय सनसनी फैल गई जब 36 वर्षीय युवक का शव गहरी खाई से बरामद हुआ। मृतक की पहचान राम लाल पुत्र बुध राम निवासी गांव तलारा, डाकघर शांधार, तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है।

झाखड़ी पुलिस ने इस मामले में मृतक के साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जीवन निवासी गांव तलारा के रूप में हुई है, जो मृतक का हमगांव बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना 27 अक्टूबर की रात की है, जब राम लाल अपने साथी जीवन के साथ अल्टा कार में गांव गणवी में आयोजित एक शादी समारोह से लौट रहा था। रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद वे कार से उतर गए। इसके बाद राम लाल घर नहीं लौटा। देर रात तक जब वह नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

अगले दिन सुबह स्थानीय लोगों की मदद से किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान गणवी–जेओरी लिंक रोड पर कानू मोड़ के पास जंगल में गहरी खाई से उसका शव बरामद हुआ।

सूचना मिलते ही झाखड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए और नमूने एकत्र किए। मृतक के भाई हीरा लाल के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

थाना प्रभारी झाकड़ी बताया कि प्रारंभिक जांच में इस वारदात में किसी हथियार के इस्तेमाल के साक्ष्य नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी जीवन को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि वारदात के पीछे के कारणों और घटनाक्रम की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *