रामपुर बुशहर ,7 अगस्त अरूण गुप्ता
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में बुधवार रात एक बार फिर मौसम ने कहर बरपाया। रात करीब 10:15 बजे रामपुर उपमंडल के दरशाल क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे तकलेच बाजार में भारी अफरातफरी मच गई। इस दौरान नोगली नाले में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा में अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन द्वारा समय रहते उठाए गए कदमों के चलते बड़ी क्षति टाली जा सकी।
भारी बारिश का असर सिर्फ शिमला जिले तक ही सीमित नहीं रहा। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते सतलुज नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। इसका सीधा प्रभाव बिलासपुर जिले में स्थित कोल-डैम पर पड़ा है, जहां बीते 24 घंटों के भीतर तीसरी बार पानी छोड़ना पड़ा है।
कोल-डैम प्रबंधन ने गुरुवार सुबह 7:30 बजे पानी छोड़ने का अलर्ट जारी किया। इसके चलते सतलुज नदी का जलस्तर 4 से 5 मीटर तक बढ़ने की संभावना जताई गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंजाब के निचले क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
बुधवार को भी दो बार—सुबह और शाम—कोल-डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ा गया था, जिससे सतलुज किनारे बसे क्षेत्रों में खतरे की स्थिति बनी रही। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।