सीआईएसएफ ने नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के 19 अधिकारियों के लिए आयोजित किया अध्ययन कार्यक्रम

नई दिल्ली, 23 दिसंबर 

 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने आज नेपाल सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के 19 आगंतुक अधिकारियों के लिए एक विशेष अध्ययन कार्यक्रम का आयोजन किया। नेपाल सशस्त्र पुलिस बल नेपाल संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य का एकमात्र अर्धसैनिक बल है, जो आंतरिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का दायित्व निभाता है।

यह अध्ययन भ्रमण नेपाल में एपीएफ अधिकारियों के लिए संचालित अधिकारी पाठ्यक्रम का हिस्सा है, जिसे उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे सेमेस्टर के दौरान आयोजित किया जाता है।

संवाद कार्यक्रम सीआईएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली के सम्मेलन कक्ष में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता श्री विजय प्रकाश, आईपीएस, अतिरिक्त महानिदेशक (मुख्यालय) ने की। उद्घाटन संबोधन में श्री विनय काजला, उप महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) ने देश की महत्वपूर्ण परिसंपत्तियों की सुरक्षा में सीआईएसएफ की भूमिका, दायित्वों और कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान सीआईएसएफ के परिचालन, प्रशासनिक कार्यों और कार्मिक कल्याण से जुड़ी गतिविधियों पर प्रस्तुति दी गई। साथ ही उभरती सुरक्षा चुनौतियों, विशेष रूप से संभावित ड्रोन खतरों से निपटने के लिए सीआईएसएफ द्वारा की गई पहलों की जानकारी साझा की गई। इसमें राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी, हैदराबाद और क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, भिलाई में स्थापित ड्रोन प्रशिक्षण विद्यालय प्रमुख रहे।

संवादात्मक सत्र में नेपाल एपीएफ अधिकारियों ने सीआईएसएफ की पदस्थापना नीति और आंतरिक प्रक्रियाओं से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका सीआईएसएफ अधिकारियों ने विस्तार से उत्तर दिया। अतिरिक्त महानिदेशक (मुख्यालय) ने पेशेवर सुरक्षा परामर्श सेवाओं में सीआईएसएफ की भूमिका पर भी प्रकाश डाला, जो निजी, सरकारी और अर्ध-सरकारी संस्थानों को नाममात्र शुल्क पर प्रदान की जाती हैं।

समापन संबोधन में नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के उप महानिरीक्षक श्री शम्भु सुबेदी ने भारत सरकार और सीआईएसएफ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संवाद से एपीएफ अधिकारियों की पेशेवर दक्षता में वृद्धि होगी। इस अवसर पर आगंतुक अधिकारियों को स्मृति चिह्न भी भेंट किए गए।

संवाद कार्यक्रम के बाद आगंतुक अधिकारियों ने फील्ड विज़िट के तहत दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) का दौरा किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पड़ोसी देशों के साथ पेशेवर सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। नेपाल एपीएफ के अधिकारी भारत में 10-दिवसीय अध्ययन दौरे पर हैं और इस दौरान अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों से भी संवाद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *