शिमला,20 जनवरी
20 जनवरी 2025 को समय करीब 1:00am बजे रात थाना में सूचना प्राप्त हुई कि धामी सुनी रोड में बागीपुल बैजू नामक स्थान से एक गाड़ी सड़क से बाहर होकर नीचे सैंज खड्ड में गिर गई है। इस सूचना की तस्दीक हेतु ASI रामलाल व अन्य मुलाजमान थाना से घटनास्थल की ओर रवाना हुए। मौका पर पहुंचकर स्थानीय निवासियों की इमदाद से सुबह तक सर्च ऑपरेशन किया गया तो पाया गया कि यह दुर्घटनाग्रस्त ट्रक नंबर एचपी 11ए 2877 था जो सीमेंट से लोड था और सीमेंट लेकर रामपुर की तरफ जा रहा था। सर्च ऑपरेशन के दौरान मौका से ट्रक चालक दिनेश कुमार पुत्र श्री बाबूराम गांव Thhera डाकघर Parnu तहसील अर्की जिला सोलन उम्र 29 वर्ष तथा इसके बड़े भाई विनोद कुमार पता उपरोक्त उम्र 37 वर्ष की लाशें मौका से बरामद की गई।जिन्हें पोस्टमार्टम हेतु CH सुन्नी लाया गया है। दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा चुका है।