स्कूल के तीन छात्रों की सुरक्षित बरामदगी, अभीभावकों ने शिमला पुलिस का जताया आभार


शिमला 10 अगस्त मीनाक्षी

हिमाचल प्रदेश शिमला पुलिस ने शिमला के एक स्कूल के तीन 11 वर्षीय छात्रों को सुरक्षित बरामद कर लिया है। ये छात्र 9 अगस्त को स्कूल से लापता हो गए थे।

बरामदगी का विवरण:
छात्रों को कोटखाई के चैथला गाँव से बरामद किया गया। कोकुनाला निवासी सुमित सूद को हिरासत में लिया गया है। इनपुट एक संदिग्ध वाहन से प्राप्त हुआ, जिसने जांच को दिशा दी।जिसे शिमला पुलिस के सघन प्रयास और छह घंटे के अथक परिश्रम के बाद वाहन और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया ।इस पूरे अन्वेषण को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिक नवदीप सिंह के नेतृत्व में आगे बढ़ाया गया । इसमें मुख्यत सभी शहर के अधिकारी और थाना प्रभारी न्यू शिमला , सीसीटीवी टीम तथा डीसीआरबी टीम की भूमिका रही । पूर्व की भाँति स्पेशल टीम ने आपराधिक अन्वेषण में अपनी दक्षता और शानदार अनुभव का परिचय दिया है।।

जांच की स्थिति:
अपहरण का मामला – एफ आई आर संख्या- 20/25 , पुलिस थाना – न्यू शिमला , धारा 137B) दर्ज है। जांच जारी है, जिसमें सीसीटीवी, फोन रिकॉर्ड और कैलिफोर्निया के वर्चुअल नंबर से कॉल शामिल हैं।

जारीकर्ता- एसएसपी शिमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *