रामपुर बुशहर,26 सितंबर योगराज भारद्वाज
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत वीरवार को रामपुर एचपीएस, परियोजना प्रमुख, ई० विकास मारवाह की अध्यक्षता में बायल गाँव में महिला मण्डल, बायल के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। बायल गाँव की महिला मण्डल ने बड़े उत्सुकता से इस अभियान में भाग लिया। स्वच्छता अभियान के तहत बायल गाँव से गैर बायोग्रेडबल कचरा एकत्रित करके उचित स्थान पर निष्पादन किया गया। परियोजना प्रमुख ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने पर महिला मण्डल का धन्यवाद करते हुए “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” की भावना को अपनाते हुए भविष्य में भी क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की । इस अभियान में 50 लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने महिलाओं को प्लास्टिक बैग के उपयोग को बंद करने हेतू मदद करने के लिए जूट बैग एवं सम्पूर्ण स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु हैण्ड वाश का आवंटन किया। परियोजना प्रमुख, ई० विकास मारवाह, ने कहा कि ई० सुशील शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक, एसजेवीएन के उचित मार्गदर्शन से इन कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है