हिमाचल पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल, 6 दर्जन से अधिक अफसर तब्दील15 आईपीएस व 61 एचपीएस अधिकारियों के तबादले7 जिलों में पुलिस अधीक्षक बदले ,4 आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार


शिमला, 5 नवम्बर मीनाक्षी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया है। सरकार ने विभाग में 6 दर्जन अधिकारियों के तबादले किए हैं। तब्दील किए गए अधिकारियों में 15 आईपीएस, 61 एचपीएस शामिल हैं। 7 जिलों के पुलिस कप्तानों को बदला गया है। 4 आईपीएस अधिकारियों को सरकार ने अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस क्रम में कुल्लू , किन्नौर , नूरपुर , कांगड़ा, बद्दी ,हमीरपुर और चंबा जिलों में पुलिस अधीक्षक में फेरबदल किए गए हैं।
बॉक्स
आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती
1996 बैच के आईपीएस अभिषेक त्रिवेदी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी)जेल शिमला लगाया गया। वहीं 2004 बैच के प्रेम कुमार ठाकुर को पुलिस अकादमी प्रशिक्षण एवं अनुसंधान शिमला का नया प्रभार मिला। 2008 बैच के डॉ डीके चौधरी को उप पुलिस महानिरीक्षक ;डीण्आईण्जीण्द्ध साइबर क्राइम धर्मशाला , अनुपम शर्मा को डीआईजी क्राइम सीआईडी शिमला और रंजन चौहान को डीआईजी लीव रिजर्व राज्य मानवाधिकार आयोग शिमला तैनात किया गया।

बॉक्स
पुलिस अधीक्षक और सहायक पुलिस अधीक्षक स्तर पर फेरबदल
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन और सहायक पुलिस महानिरीक्षक मानव वर्मा को पुलिस मुख्यालय शिमला में नए प्रभार सौंपे गए। चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को एआईजी पुलिस मुख्यालय शिमलाए नूरपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक रतन को कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक , किन्नौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक एस.को लॉ एंड ऑर्डर पुलिस मुख्यालय शिमला , लीव रिजर्व मंडी के सहायक पुलिस अधीक्षक सचिन हिरेमठ को विजिलेंस मंडी जोन , करसोग के डीएसपी गौरवजीत सिंह को नादौन हमीरपुर के डीण्एसण्पीण् और परवाणू की मेहर पंवार को शिमला के सहायक पुलिस अधीक्षक लगाया गया।
बॉक्स
4 वरिष्ठ आईपीएसको अतिरिक्त प्रभार
एडीजी सीआईडी ज्ञानेश्वर सिंह को एडीजी स्पेशल टास्क फोर्स शिमला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। विजिलेंस ब्यूरो शिमला के आईजी बिमल गुप्ता को आम्र्ड पुलिस एवं प्रशिक्षण शिमला का अतिरिक्त प्रभार मिला। ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे शिमला के डीआईजी गुरदेव चंद शर्मा को लॉ एंड ऑर्डर शिमला का अतिरिक्त प्रभार और नॉर्दर्न रेंज धर्मशाला की डीआईजी सौम्या संबशिवन को प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह कांगड़ा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।

बॉक्स
राज्य सरकार ने 7 एचपीएस अधिकारियों के तबादले भी किए। एसपी पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह कांगड़ा ,कुल्लू एसपी ,एसपी हमीरपुर , एसपी किन्नौर, एसपी बद्दी , एसपी चंबा और एस,पी नूरपूर में नियुक्त किए गए।
बॉक्स
बद्री सिंह को विजिलेंस कांगड़ा से एएसपी 2वीं आईआरबी सकोह कांगड़ा लगाया गया।दिनेश कुमार को डरोह से एएसपी सीआईडी शिमला ट्रांसफर किया गया। सागर चंदर को मंडी से एएसपी 6वीं आईआरबी धौलाकुआं सिरमौर नियुक्त किया गया।अमित शर्मा को सिरमौर से एएसपी आईआरबी बंगाणा ऊना तैनात किया गया।नरेंद्र कुमार को 5वीं आईआरबी बास्सी बिलासपुर से एएसपी सिरमौर भेजा गया।राजेश कुमार को लीव रिजर्व आईआरबी बंगाणा से एएसपी 5वीं आईआरबी बस्सी बिलासपुर स्थानांतरित किया गया।अजय कुमार को विजिलेंस बिलासपुर से एएसपी विजिलेंस सिरमौर लगाया गया।नरबीर सिंह को लीव रिजर्व से एएसपी विजिलेंस शिमला नियुक्त किया गया।राजेंद्र कुमार को एएनटीएफ कांगड़ा से एएसपी कांगड़ा तैनात किया गया।मनोज कुमार को 5वीं आईआरबी बस्सी से एएसपी आईआरबी बंगाणा ऊना स्थानांतरित किया गया।अभिमन्यु वर्मा को विजिलेंस चंबा से एएसपी मंडी भेजा गया।रेणु कुमारी को विजिलेंस हमीरपुर से एएसपी एएनटीएफ कांगड़ा लगाया गया।तरनजीत सिंह को पहली आईआरबी बंगाणा से एएसपी विजिलेंस बिलासपुर तैनात किया गया।नवदीप सिंह को एएसपी सीआईडी शिमला में ट्रांसफर किया गया।ब्रह्म दास को 4वीं आईआरबी जंगलबेरी से एएसपी विजिलेंस कांगड़ा नियुक्त किया गया।योगेश रोल्टा को सिरमौर से एएसपी 5वीं आईआरबी बस्सी , बिलासपुर भेजा गया।भूपिंदर सिंह ब्रागटा को लीव रिजर्व हेडक्वार्टर से एएसपी सीआईडी मंडी तैनात किया गया।मुनीष डढवाल को आईआरबी बंगाणा से एएसपी विजिलेंस हमीरपुर भेजा गया।रत्तन सिंह को शिमला से कमांडेंट होमगाड्र्स पुलिस मुख्यालय शिमला लगाया गया।
सरकार द्वारा पुलिस महकमे में किया गया यह बदलाव पुलिस विभाग में कानून.व्यवस्था और प्रशासनिक क्षमता को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *