राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय मुकेबाजी प्रतियोगिता में देगें अपनी सेवाएं
रामपुर बुशहर, 15 अप्रैल
भारतीय मुकेबाजी संघ (बीआईएफ) ने रेफरी जजीज के लिए 27 फरवरी से 2 मार्च तक परिक्षा का आयोजन किया! जिसमें पुरे देश भर से एक सो से ज्यादा परिक्षारथियों ने भाग लिया! यह परिक्षा राज्यस्थान के जयपुर में आयोजित की गई! जिसमें हिमाचल प्रदेश बाक्सिंग एसोसिएशन की और शिमला जिला के रामपुर बुशहर नरेण पंचाय के बरांदली गांव के रहने वाले देवेंद्र पोंड ने भी भाग लिया! जिन्होंने इस परिक्षा को पास किया!
इस दौरान जानकारी देते हुए देवेंद्र पौंड ने बताया कि इस परिक्षा को भारतीय मुकेबाजी संघ द्वारा राष्ट्रीय स्तर की आयोजित की गई थी! जिसे उन्होंने पास कर दिया है! अब इस परिक्षा को पास करने के बाद देवेंद्र पौंड अब अपनी सेवाएं राष्ट्रीय स्तर पर बतौर जज व रेफरी के तौर पर सेवाएं देंगे!
उन्होंने बताया कि इस परिक्षा में देश भर से लगभग एक सो से अधिक परिक्षारथियों ने भाग लिया था जिसमें अलग अलग राज्यों से कुल 32 परिक्षारथियों ने ही इस परिक्षा को उत्तीर्ण किया!
वही
बता दे की देवेंद्र पौंड बीते 20 सालों से मुकेबाजी के क्षेत्र में लगातार सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं! जिसका लाभ काफी युवा भी ले चुके हैं! बतौर रेफरी जज के तौर पर पिछले 15 वर्षों से कार्य कर रहे हैं!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : देवेंद्र पौंड!