राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत ननखड़ी में पशुपालकों को किया जागरूक

सेफ फाउंडेशन ने भी किया विभाग का सहयोग

रामपुर बुशहर, 10 फरवरी

 पशु पालन विभाग द्वारा  सेफ फाउंडेशन 

के सौजन्य से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पशु पालन संबधित जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत खुनी पनोली में किया गया। इसमें पशु पालन विभाग से डाक्टर अमित राजटा  पशु पालन अधिकारी ननखरी। डाक्टर अनिल चौहान पशु पालन अधिकारी दत्नगर विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुए। 

डाक्टर अमित राजटा

ने लंपी रोग के बारे में तथा रेबीज के बारे में लोगों को जानकारी दी। इसी के साथ साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी लोगों को जानकारी दी और लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया! 

प्रधान ग्राम पंचायत खुनी पनोली  कुलदीप मेहता ने इस शिविर की अध्यक्षता की।

इस शिविर में 40 पशु पालकों ने भाग लिया। 

जिसमे संजय नेगी, कुलदीप वर्मा, पंकज मेहता, सत्या देवी, पुष्पा मेहता, उमा मेहता,पिंका नेगी,मीरा देवी, सोनू मेहता, आदि लोगो ने भाग लिया।

पशु पालन विभाग से हीरा सिंह,अमर सिंह,विनोद शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

पशु पालन विभाग की तरफ से कैल्शियम, पेट संबधित रोगों की दवाइयां भी वितरित की गई।

सेफ फाउंडेशन के अध्यक्ष पथिक मेहता ने कहा की पशु पालन हमारी बागवानी के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। आज लोग जानकारी के अभाव से पशु को सड़कों पे छोड़  देते है। जिसे हमें जागरूकता अभियान चला कर रोकना होगा। पशु धन का संरक्षण करना आर्थिकी और बागवानी के लिए अतिआवश्यक है।

इस दौरान उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए शिविर को लेकर उनका आभार व्यक्त किया! 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : जागरूक शिविर में मौजूद पशुपालक! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *