लगातार एक दुसरे पर कर रहे वार पलटवार
रामपुर बुशहर, 12 फरवरी
शिमला जिला के ननखरी ब्लॉक की टिक्कर खमाडी सड़क के लिए केंद्र सरकार से 100 करोड़ की मंजूरी होने को लेकर अब रामपुर ब्लॉक में राजनीति गरमाने लगी है! लगातार अब एक दूसरे पर भाजपा व कांग्रेस के नेता वार पलटवार करने में जुटे हैं ! जहां एक और पहले भाजपा
के पूरा प्रत्याशी कॉल नेगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके
बताया कि टिकट खमाडी सड़क को 100 करोड रुपए की मंजूरी केंद्र सरकार की और पूर्व में रही हिमाचल में भाजपा सरकार की देन है! उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी तो अपना सुर्खियां बटोरने का कार्य कर रही है! इसी को लेकर अब रामपुर की कांग्रेस में भी भूचाल नजर आ रहा है! वह भी अब लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं इस पर दे रहे हैं !
वहीं कांग्रेस लगातार दावा कर रही है कि जो 100 करोड रुपए मंजूर हुए है वह लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयास से हुए हैं ! उनका कहना है कि बीते 5 सालों में भाजपा ने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किए है फाइल बनाकर दिल्ली भेज दी गई लेकिन उस पर कोई कार्य नहीं किया! जिससे अब लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 100 करोड रुपए मंजूर करवाए हैं उसका श्रेय अब भाजपा ले रही है!
वहीं बता दे कि टिक्कर खमाडी सड़क को लेकर
ननखरी के लोगों की काफी लंबे समय से मांग थी इस सड़क को क्षेत्र के लोग पक्का करने की मांग लगातार करते आ रहे थे! जिसकी डीपीआर भाजपा सरकार के कार्यकाल में दो चरणों में बनाई गई और उसे अधिकारियों के प्रयास से केन्द्र सरकार को भेजा गया! जिस पर केंद्र सरकार ने औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद इसके लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है! वहीँ इस राशि को स्वीकृत करने के लिए लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह की भी अहम भूमिका है! उनके प्रयास से इसके लिए धनराशि स्वीकृत हुई है! विक्रमादित्य सिंह द्वारा दिल्ली में केन्द्र मंत्रियों से लगातार संपर्क करके स्विकृति मिली है!
लेकिन पूर्व में रही भाजपा सरकार ने भी इस सड़क के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया है! लोगों की समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए इस पर कार्य किया है ! डीपीआर तैयार कर और इसकी सभी औपचारिक ताएं पूर्ण की है! और प्रयास भी आज रंग लाए हैं! यदि इसकी डीपीआर तैयार नहीं की होती तो आज केन्द्र से 100 करोड़ रुपये मंजुर नहीं होते!
वही ं केन्द्र से आए धन को दोनों पार्टी के नेता अब अपनी अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं!