पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र को विकसित करने की आवश्यकता, दुधिया नाग मंदिर रमणीक स्थान पर मौजूद
रामपुर बुशहर, 29 मार्च
रामपुर बुशहर के ननखरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक व पारंपरिक मंदिर दुधिया नाग में आज भंडारे का आयोजन किया गया! यह आयोजन नवरात्रों के शुभ अवसर पर किया गया!
इस दौरान यहां पर काफी तादाद में क्षेत्र के लोग पहुंचे जिन्होंने दुधिया नाग का आशीर्वाद लिया और भंडारा ग्रहण किया! यहाँ पर भंडारे का आयोजन मंदिर कमेटी द्वारा किया गया!
वहीं जानकारी देते हुए थाना ननखड़ी पंचायत के उप प्रधान ने बताया कि दूधिया नाग मंदिर चारों और से जंगलो से घीरा हुआ है! यहाँ पर प्राकृतिक झील भी मौजूद है!
यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से बेहद खूबसूरत है जिसे सरकार को विकसित करना चाहिए! उन्होंने बताया कि यहां पर काफी श्रद्धालु नाग देवता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं ! लेकिन इसे विकसित करने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है! यदि स्थानीय लोग व सरकार इसे पर्यटन की दृष्टि से बड़ावा दें तो यह बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल बन सकता है!
उन्होंने बताया कि यहां पर हर साल रामपुर व आसपास के क्षेत्र से ही नहीं अन्य क्षेत्रों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं ! इसके साथ साथ पर्यटक भी यहाँ का रुख करते हैं लेकिन इस स्थान को सरकार के माध्यम से विकसित करने की आवश्यकता है! ताकि बेरोजगारों को भी रोजगार मिल सके!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : मंदिर में पहुंचे श्रधालु!