रामपुर बुशहर, 6 अप्रैल
रामपुर बुशहर में गुरुवार को हनुमान की जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुशहर में धूमधाम से मनाई गई । ध्रुव शर्मा ने कहा कि रामपुर महावीर मोहल्ला स्थित प्राचीन महावीर मंदिर में 6 अप्रैल को हनुमान जयंती के शुभ अवसर में बुशहर की सुख समृद्धि और शांति के साथ बुशहर वासियों के स्वास्थ्य लाभ को लेकर तीन दिवसीय हनुमान चालीसा पाठ सुंदरकांड का पाठ आरंभ किया गया है। हनुमान जयंती के उपलक्ष पर 6 अप्रैल के दिन संकट मोचन महावीर मंदिर के प्रांगण में खीर प्रसाद का वितरण भी किया किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने खीर का स्वाद चखा।तत्पश्चात हनुमान जयंती के उपलक्ष पर 8 अप्रैल रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा और 9 अप्रैल रविवार को प्रातः 5:30 वजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी व 7:00 बजे प्रातः कालीन आरती होगी। इसी के साथ ही हनुमान चालीसा पाठ व सुंदरकांड पाठ का समापन विधि विधान से हवन व कन्या पूजन कर पूर्णाहुति देने के पश्चात दोपहर 12:30 बजे वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। गौर हो कि
महावीर मंदिर कमेटी लंबे समय से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है।मंदिर कमेटी ने बताया कि बुशहर वासियों के साथ हनुमान का आशीर्वाद सदा बना रहे,साथ ही प्राचीन मंदिर एवं ऐतिहासिक मंदिर की पहचान बनी रहे।इसका मंदिर कमेटी द्वारा प्रयास किया जा रहा है।