रामपुर में महिला पुलिस अधिकारी की नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई

रामपुर बुशहर  में नशा तस्कर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, संपत्ति कुर्क करने का लिया निर्माण

नेपाली मूल की महिला रेखा व चेतन की संपत्ति की हो रही जांच, एक सप्ताह का पुलिस ने दिया समय

रामपुर बुशहर, 16 अप्रैल

  नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए शिमला जिले में रामपुर पुलिस की तरफ से तस्कर पर बड़ी कार्रवाई की गई है। नशीले पदार्थ की तस्करी की अवैध कमाई से खरीदी गई संपत्ति को पुलिस ने कुर्क करने का निर्माण लिया है। वही ं रामपुर बुशहर में ओल्ड बस स्टैंड के साथ रहने वाली नशा तस्कर नेपाली मूल की रेखा नामक महिला पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है! जानकारी देते हुए डीएसपी रामपुर शिवानी मेहाल ने बताया कि बैंक एकाउंट से साढे़ चार लाख रुपये से अधिक की ट्रांजैक्शन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया!  उसी दौरान पुलिस ने रेखा के घर की भी तलाशी ली जहाँ से 5 लाख से अधिक के ज्वैलरी , मुबायल फोन बरामद किया गया है! इसके साथ टीप्पर की ओनरशिप भी पाई गई है! 

वही ंं कागजात भी घर से बराबर किए गए हैं जिनकी जांच चल रही है! उन्होंने बताया कि कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन के रिमांड पर भेजा गया है और पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है! 

वही ं दूसरे मामले में भड़ावली पंचायत गांव राजपुर के चेतन चौहान उसके पीता से की संपत्ति की भी जांच की जा रही है! कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा है!  पुलिस इनकी संपत्ति की एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी! फिलहाल पुलिस को प्रारम्भिक जांच में इनसे 18 हजार रुपये, आईफोन , एक लाख तक की ज्वैलरी बरामद की गई है! 

  वहीं डीएसपी रामपुर शिवानी मेहाल ने बताया कि
नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अलग टीम बनाई गई है, जो तस्करों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति का पता लगा रही है। 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : डीएसपी रामपुर शिवानी मेहाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *