रामपुर बुशहर, 18 अप्रैल
शिमला जिले के रामपुर बुशहर में बीती रात पुलिस का जब एक दल गश्त पर
कल्याणपुर पिप्टी की ओर गया था। उसी पेट्रोलिंग के दौरान रात करीब 9.05 बजे वह वन कार्यालय गेट के पास पिप्ती में था, जहां उसने चार लोगों को देखा! जिनमें कमल किशोर पुत्र भागी रथ निवासी गांव सुसरा पीओ और तहसील मुरंग जिला किनौर उम्र 38 साल , कुलवंत सिंह पुत्र देवी सिंह वीपीओ कोठी तहसील कल्पा जिला किन्नौर उम्र 28 साल , वीरेंद्र कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार वीपीओ कोठी तहसील कल्पा जिला किन्नौर उम्र 27 साल, तीरथ राम पुत्र दीवान चंद वीपीओ कोठी तहसील कल्पा जिला किन्नौर उम्र 34 साल कार नंबर एचपी06ए-1876 में सवार थे।
यह चार व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर चौंक गए तभी पुलिस ने इनकी तलाशी शुरू की और तलाशी के दौरान उपरोक्तानुसार कमल किशोर, कुलवंत सिंह, वीरेंद्र कुमार और तीरथ राम के कब्जे से 24.70 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। मामले की जांच एचसी हुकम चंद नंबर 103 आईओ पीपी सिटी रामपुर द्वारा की जा रही है।
खबर की पुष्टि डीएसपी रामपुर शिवानी मेहाल ने की है उन्होंने बताया कि आगामी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है! उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ रामपुर पुलिस का अभियान आगे भी लगाता जारी रहेगा!