रामपुर बुशहर, 20 अप्रैल
रामपुर बुशहर में रत्न भद्र राकरम मानव सहयोग समिती द्वारा रामपुर में
शांति प्रिय तरीके से जन आक्रोश रैली निकाली गई! उसके बाद एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा! यह ज्ञापन दलाई लामा के संदर्भ में कुछ फेक मीडिया द्वारा दलाईलाम गुरुजी के बारे में गलत अफवाह फैलाई जा रही है! उसी संदर्भ के विरोध में शांति प्रिय तरीके से जन आक्रोश रैली निकाली गई! बौद्ध मन्दिर से एसडीएम आफिस रामपुर बुशहर तक निकाली गई! तदोपरांत एसडीएम को समस्त लोगों द्वारा किन्नोर , लाहौल स्पिति व तिब्बती समुदाय द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया! ज्ञापन के माध्यम से
बताया कि मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुख से गुजारिश करते है कि ऐसे लोग व कुछ फेंक मीडिया जो इस तरह से दलाई लामा कि पवित्र छवि को न धुमिल करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे बौद्ध समुदाय के लोग बहुत आहत हो रहे हैं, उन पर कड़ी कार्यवाई की जाए। उन्होंने बताया कि दलाई लामा एक ऐसे गुरु है जो सभी को शांति का संदेश देते हैं! लेकिन उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है! जिस तरफ से वीडियो को तोड़ मरोड़ कर वायरल किया जा रहा है वह निंदनीय है! उन्होंने बताया कि यह रोष रैली पूरे भारत में निकाली जाएगी! वही इस दौरान उन्होंने बताया कि दलाई लामा भारत में नहीं पूरे विश्व में पूजे जाते हैं ! उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वे और इस तरह की रैलियों का आयोजन कर सकते हैं और बौद्ध धर्म के माध्यम से शांति का संदेश देने का प्रयास किया जाएगा!
जिसमें बौद्ध मन्दिर के प्रमुख लामा तोबज्ञा , रोकरम के अध्यक्ष हेवांग दोर्जे, उपाध्यक्ष टी के नेगी, सचिव कालजंग हारा, रिंगजीन एवं वरिष्ट सदस्य राजा पदम, घोपेल नेगी, गुरदयाल नेगी विशेष सलाहकार नोरतु सोरिया, हरिंग नेगी उपस्थित रहे !
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : एसडीएम रामपुर को ज्ञापन सौंपते हुए!
रामपुर बुशहर : रामपुर में रोष रैली निकालते हुए!