रामपुर बुशहर, 27 अप्रैल
रामपुर के खनेरी अस्पताल में 29 अप्रैल को दिव्यांगों के लिए जांच शिविर लगाया जाएगा! जानकारी देते हुए एमएस खनेरी अस्पताल प्रकाश दरोच ने बताया कि इस शिविर में डाक्टर अजय नेगी नेत्र विशेषज्ञ , डाक्टर राजेश्वर सिंह ठाकुर जनरल सर्जन , डाक्टर गुमान नेगी मेडीसिन,
डाक्टर हरीश नेगी बाल रोग विशेषज्ञ व डाक्टर पुनीत कटोच ऑर्थो सर्जन मौजूद रहेंगे! जिसको लेकर उन्होंने लोगों से इस शिविर में आने और इस शिविर में आकर लाभ लेने का आग्रह किया है!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : खनेरी अस्पताल!