रामपुर बुशहर, 22 जून मीनाक्षी
22 केवी जोगनी फीडर में 23 जून शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पेड़ों की शाखाओं को काटने के उद्देश्य से शटडाउन लिया जाएगा है! एचटी लाइन के नीचे से बढने वाले पेड़ की टहनियों की कांट छांट की जाएगी। जिसमें जोगनी, उरमण, मुनीश , बहाली ,काशापाट , कंडी, श्रनाल, गांवों की आपूर्ति प्रभावित होगी। जिसको लेकर सहायक अभियंता विद्युत विभाग तकलेच श्यामा लाल ठाकुर ने लोगों से सहयोग करने की अपिल कर रहे हैं!