राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप-2 (संगीत) का हुआ समापन

राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप-2 (संगीत) का हुआ समापन

रामपुर बुशहर, 17 अक्तूबर मीनाक्षी

राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप-2 (संगीत) कार्यक्रम गत 14 अक्टूबर से महाविद्यालय सभागार में चल रहा है। प्रदेश भर से विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभा संपन्न विद्यार्थियों ने संगीत की विभिन्न विधाओं में अपनी  

कला का प्रदर्शन कर सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। आज समापन अवसर पर स्थानीय विधायक  नंदलाल  ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संगीत एक उपासना है। भारतीय संगीत का आदि रूप वेदों में भी मिलता है। उन्होंने कहा कि हमारे पास इतने प्रतिभाशाली युवा हैं और इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जब होता है तो इन युवाओं को अपना कला कौशल दिखाने का मौका मिलता है।

इस आयोजन के अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पंकज बासोतिया जी ने  अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम हिमाचल की देव संस्कृति, सांस्कृतिक विविधता का और उसमें एकता की झलक का सच्चा प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगा जैसे गत चार दिनों के लिए रामपुर महाविद्यालय हिमाचल की सांस्कृतिक   राजधानी बन गया है।संगीत भारतीय संस्कृति की आत्मा है। इसमें साध्य और साधन दोनों ही सुख रूप हैं। संगीत में विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों को एक साथ लाने, एकता और समझ की भावना पैदा करने की क्षमता है। संगीत की तीनों धाराएं (गायन, वादन, नृत्य) न केवल स्वर ताल लय की साधना है बल्कि यह एक यौगिक क्रिया भी है, इससे शरीर, मन और प्राण तीनों में शुद्धता और चैतन्यता आती है।

चार दिनों तक चले कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने संगीत की 9 विभिन्न विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसमें निर्णायक मंडल का कार्यभार डॉ. अशोक, डॉ. जगमोहन और श्री सुरजीत पटियाल जी ने संभाला। आज इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य व प्रदेश भर के  महाविद्यालयों से आए टीम प्रभारी और समस्त प्रतिभागी मौजूद रहे! 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : कार्यक्रम में प्रतिभा दिखाते हुए छात्र! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *