रामपुर बुशहर,21 जून
बुशहर बीएड संस्थान नोगली (कलना ) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । जिसमें 2 सो छात्र छात्राओं सहित शिक्षक वर्ग ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान से जिला प्रभारी रुक्म राम भारत स्वाभिमान ट्रस्ट रामपुर ने योग के विभिन्न आसन के बारे में बताया। योग प्रभारी रुक्म राम जो मूलत: ग्राम पंचायत बाड़ी धार तहसील निरमंड के स्थाई निवासी है निशुल्क योग का प्रचार व प्रसार कर रहे हैं। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. तिलक राज भारद्वाज ने बताया कि आज के तनाव भरे जीवन में योग का बहुत बड़ा महत्व है जो न केवल हमारे शरीर को बल्कि हमारे मस्तिष्क को भी तरोताजा रखता है।
इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष पवन आनंद कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता सचिव ई.राजीव शर्मा,उप- प्राचार्य प्रो.राजेंद्र नेगी,राकेश ठाकुर,ममता नेगी,ललित कायथ,तपस्या शर्मा,सपना,नरेंद्र ठाकुर, किरण बाला,सचिन भारद्वाज,जे.पी.मेहता, हेमलता बिष्ट, पूर्ण चंद हेमराज व दुष्यंत भी मौजूद थे।