प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों तक घर-घर पहुंचाई सहायता
रामपुर बुशहर,18 सितंबर मीनाक्षी
सेवा भारती द्वारा प्रदेश के बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। सेवा भारती के कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से दिन-रात मेहनत कर आपदा प्रभावित परिवारों तक आवश्यक राहत सामग्री पहुँचा रहे हैं।
सेवा भारती जिला ईकाई रामपुर ने हाल ही में सेवा भारती के प्रदेश आपदा प्रमुख डॉ. मुकेश की अध्यक्षता में कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में व्यापक राहत अभियान चलाया. जिसमें भारी बरसात से प्रभावित दर्जन भर परिवारों को घर-घर जाकर राहत सामग्री एव्ं सहायता प्रदान की । जिनमें भारी वर्षा के चलते भूस्खलन की चपेट में आए
आनी खण्ड की कराड पंचायत के पटारना गाँव में कमलेश चन्द पुत्र कृष्ण चन्द, अशोक कुमार पुत्र जय सिंह तथा तेजेंद्र सिंह पुत्र मनोहर लाल
गाँव शमदी के अलावा सुख देव पुत्र नंद लाल गाँव लगौटी, मस्त राम पुत्र सीता राम गाँव टिपरी ग्राम पंचायत डिंगीधार , बालक राम पुत्र सीता राम गाँव टिपरी, राजू देवी पत्नी स्व. चुन्नी लाल गाँव टिपरी, रविंद्र कुमार पुत्र हिम्मत राम गाँव चेहवा ग्राम पंचायत डिंगीधार तथा बिशन दास पुत्र मुना राम गाँव चेहवा ग्राम पंचायत डिंगीधार को सेवा भारती टीम द्वारा राहत सामग्री में खाद्य सामग्री, बर्तन, कपड़े, गद्दे, कम्बल, चादरें, गैस चूल्हे और बिछौने वितरित किए गए.
सेवा भारती के प्रदेश आपदा प्रमुख डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि
इसके अतिरिक्त, सेवा भारती ने प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन लंगर और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी आरंभ की हैं, जिससे संकट की घड़ी में लोगों को तुरंत सहायता मिल सके।
डॉ. मुकेश ने कहा कि सेवा भारती ने इस विकट घड़ी में प्रभावित लोगों के बीच जाकर प्रभावित स्थल का दौरा कर उन्हें ढाढस बंधाया है और उनमें एक नए जीवन को फिर से पटरी पर लाने हेतू उनकी सहायता के माध्यम से उनके जीवन में एक नई आशा की किरण जगाई है. टीम ने दर्जनों प्रभावितों से मुलाकात की और उनका दु:ख-दर्द बांटते हुए उन्हें आवश्यक सामग्री सौंपी .
सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने सिर्फ राहत सामग्री वितरित नहीं की, बल्कि पीड़ितों के मनोबल को भी संबल प्रदान किया। वे न केवल सहायता पहुँचा रहे हैं, बल्कि लोगों के दु:ख को समझकर उन्हें फिर से जीवन की ओर लौटने का हौसला भी दे रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में सेवा भारती की टीमें लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई हैं और यह सुनिश्चित कर रही हैं कि कोई भी पीड़ित परिवार सहायता से वंचित न रह जाए।
इस अवसर पर सेवा भारती आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख डॉ. मुकेश कुमार, प्रांत सक्रिय सदस्य शिव राम. छविन्द्र शर्मा. जिला अध्यक्ष रामपुर विभाग उमादत्त भारद्वाज.महासचिव यशपाल शर्मा,
कराड पंचायत के प्रधान डॉ. चमन ठाकुर. रिंकू राणा. बिक्की तथा राजकुमारी व परी सहित सेवा भारती की संपूर्ण टीम मौजूद रही।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित करते हुए।