रामपुर बुशहर, 9 नवम्बर मीनाक्षी
रामपुर के वजीर बावड़ी पुल पर शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। निरमंड क्षेत्र की एक युवती अपनी सहेली के साथ सोशल मीडिया के लिए रील बना रही थी, इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सतलुज नदी में गिर गई।
पास में मौजूद तीन प्रवासी युवक तत्काल नदी में कूद गए और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह स्वस्थ पाया।
घटना की सूचना मिलते ही ब्रौ थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची। जांच अधिकारी नेत्र सिंह ठाकुर ने बताया कि युवती ने बयान में कहा कि वह रील बनाते समय गलती से नदी में गिर गई थी। किसी तरह की शिकायत नहीं मिली, इसलिए पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और युवती को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों ने तीनों साहसी युवकों की बहादुरी की सराहना की, जिनकी सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

