रोहड़ू,14 दिसंबर
शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने का खुलासा हुआ है। पीड़िता ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जिसके चलते वह करीब चार महीने की गर्भवती हो गई।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सीय जांच में गर्भावस्था का पता चला। इसके बाद परिजनों और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिली।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पांच बेटियां हैं, जिनमें से एक 16 वर्षीय बेटी 10वीं कक्षा की छात्रा है। शिकायत के मुताबिक, जनवरी 2025 में उनकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से चली गई थी।
अस्पताल पहुंचने पर हुआ खुलासा
11 दिसंबर को परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी गर्भवती है और उसे कमला नेहरू अस्पताल (केएनएच), शिमला लाया गया है। सूचना मिलने के बाद शिकायतकर्ता 12 दिसंबर को केएनएच शिमला पहुंचे, जहां उन्हें पूरी स्थिति की जानकारी मिली।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि चिड़गांव निवासी अंकित उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई।
आरोपी युवक गिरफ्तार
पीड़िता की उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण पुलिस ने मामले को गंभीर अपराध मानते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 व 96 तथा पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया है। चिड़गांव पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मामले से जुड़े सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है। आरोपी को रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

