क्लास में पढ़ाते समय शिक्षक भी नहीं ला सकेंगे मोबाइल, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाईखबर:


शिमला,23 दिसंबर मीनाक्षी
हिमाचल प्रदेश में स्कूलों में मोबाइल फोन के बढ़ते दुरुपयोग और बच्चों में मोबाइल एडिक्शन की बढ़ती समस्या को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। अब कक्षा में पढ़ाई के दौरान न केवल छात्रों, बल्कि शिक्षकों के लिए भी मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध रहेगा। शिक्षक केवल अटेंडेंस, लर्निंग एप्स और शैक्षणिक आवश्यकताओं के लिए ही मोबाइल का सीमित उपयोग कर सकेंगे।
शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से जारी निर्देश पत्र में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों द्वारा अनावश्यक कार्यों के लिए मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं किया जाएगा। यदि कोई शिक्षक, छात्र या अन्य स्टाफ इन निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही स्कूल के मुख्य अध्यापक और प्रिंसिपल को इन सभी निर्देशों के पालन के लिए जिम्मेदार और जवाबदेह ठहराया गया है। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में स्कूल मुखिया पर भी एक्शन लिया जाएगा।
निर्देश पत्र में मोबाइल एडिक्शन को लेकर गहरी चिंता जताई गई है। इसमें उल्लेख किया गया है कि कई देशों में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के अत्यधिक उपयोग के गंभीर दुष्परिणाम सामने आ चुके हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि कई जगहों पर मोबाइल डी-एडिक्शन सेंटर तक खोलने पड़े हैं।
इन्हीं अनुभवों को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने बच्चों को मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा सचिव द्वारा यह पत्र प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को भेज दिया गया है, ताकि स्कूलों में अनुशासन के साथ-साथ विद्यार्थियों का मानसिक और शैक्षणिक विकास सुनिश्चित किया जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *