बुशहर बीएड संस्थान नोगली (कलना )में फ्रेशर्स वेलकम कार्यक्रम का किया आयोजन

रामपुर बुशहर,23 दिसंबर मीनाक्षी

बुशहर बी. एड.संस्थान नोगली (कलना )में फ्रेशर्स वेलकम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बी. एड.द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं द्वारा प्रथम वर्ष 2025 -27 के लिए वेलकम कार्यक्रम ‘आगाज 2026’ नाम से नव वर्ष के उपलक्ष्य में किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के प्राचार्य डॉ.तिलक राज भारद्वाज जी के साथ कार्यालय अधीक्षक श्री जे०पी ० मेहता जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बुशहर बी०एड संस्थान के मीडिया प्रभारी ने यह जानकारी देते हुए ने बताया कि “आगाज 2026” फ्रेशर्स वेलकम कार्यक्रम में सभी बरिष्ठ प्रशिक्षु छात्रों द्वारा अकादमिक सत्र 2025 -27 में प्रवेश हुए नए छात्रों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया।प्रशिक्षु छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ-साथ रैंप वॉक, इंट्रोडक्शन व टेलेंट राउंड के तहत मिस एवं मिस्टर प्रेशर का चयन भी किया गया।
पल्लवी शर्मा को मिस् फ्रेशर रनर अप व राहुल ठाकुर को मिस्टर फ्रेशर रनरअप के साथ अक्षिता को मिस फ्रेशर व कुलदीप को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहाड़ी नाटी, किन्नौर नाटी के साथ छुआरा नाटी के साथ श्रिया मेहता, कुलभुषण व शिवानी कटोच के एकल परफॉर्मेंस से सभागार में समा बांधा । सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन शिवानी कटोच, पूनमा और नरेश ने किया। इस मौके पर संस्थान के द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों के लिए धाम का भी आयोजन किया गया। प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने शिक्षक वर्ग व छात्रों एवं कर्मचारियों को इस अवसर पर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी एवं उनके आगामी जीवन की मंगल कामना करते हुए कहा कि सभी को नया साल ढेर सारी खुशियां व नई ऊंचाइयां लेकर आए।
इस मौके पर संस्थान के शिक्षक वर्ग में डॉ० राजेंद्र नेगी, वर्षा ठाकुर, राकेश ठाकुर, ललित कायथ, तपस्या शर्मा सपना दीपक, किरण बाला शर्मा, नवनीत चौहान, नरेंद्र ठाकुर, हेमलता बिष्ट, पूर्ण चंद, हेमराज और तारा भी मौजूद रहे।
जारीकर्ता
डॉ. तिलक राज भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *