रामपुर बुशहर, 30 नवम्बर
महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में अस्पताल प्रशासन के द्वारा पत्रकार वार्ता की गई ! इस दौरान मरीजों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई! एमएस प्रकार दरोच ने बताया अस्पताल प्रशासन के द्वारा सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जाता है!
इस दौरान अस्पताल में प्रयोग होने वाली मशीनों की रिपेयरिंग के बारे में भी चर्चा की गई व चिकित्सकों की समस्याओं के बारे में गहनता से विचार विमर्श किया गया!
इस दौरान एमएस ने बताया खनेरी अस्पताल में जो भी डॉक्टर मौजूद है वे सभी अपनी तरफ से मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास करते हैं! उन्होंने बताया हमारा प्रयास रहता है कि हम बेहतरीन सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध करवाएं! अस्पताल में निशुल्क मरीजों के टेस्ट के साथ-साथ प्रधानमंत्री जन औषधि और डिस्पेंसरी में दवाइयां उपलब्ध है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है!
वहीं इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ गुमान नेगी ने बताया कि वह अपनी तरफ से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास करते हैं ! लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं जिस से लगातार खनेरी अस्पताल में डॉक्टरों का मनोबल गिर रहा है ! उन्होंने बताया कि जहां एक और डॉक्टरों के कार्य को बढ़ावा मिलता है खनेरी अस्पताल में उनके मनोबल को गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है ! उन्होंने बताया कि यदि यहां पर बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलती तो लोग यूं ही अपना इलाज करने के लिए यहां पर नहीं पहुंचते
आज यहां पर 4 जिलों के लोग अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं जिन्हें यहां पर हर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है! यदि बहुत जरूरी हो तभी मरीज को शिमला के लिए रेफर किया जाता है!
वही ं
एमएस ने जानकारी देते हुए कहा ट्रॉमा सेंटर कि बिल्डिंग तैयार होने में विलंब हो रहा है इसके बारे में अस्पताल प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग को कई बार सूचित किया गया है मांग की गई कि जल्दी इस बिल्डिंग को तैयार किया जाए!