आर्याव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एवं चैरीटेबल सोसाइटी ने बागवानों के लिए लगाया जागरूकता शिविर

रामपुर बुशहर, 25 दिसंबर

आर्याव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एवं चैरीटेबल सोसाइटी रामपुर इकाई के तत्वाधान में उपमंडल रामपुर के अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के डोभी में एकदिवसीय बागवानी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया,

इस प्रशिक्षण शिविर में हिमाचल के जाने माने प्रगतिशील बागवान एवं बागवानी विशेषज्ञ श्री सुरेश उर्फ़ डिम्पल पांजटा जी मुख्य रूप से उपस्थित रहें.

इस दौरान उन्होंने बागवानों को सेब के पौधों में की जाने वाली प्रूनिंग,उसके रखरखाव एवं न्यूट्रेशन और सेबों में लगने वाली बीमारियो सहित आधुनिक बागवानी विषय संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर प्रशिक्षण दिया..

आर्यव्रत सोसाइटी के रामपुर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप एवं अन्य सदस्यों ने डिम्पल पांजता का स्वागत कर उनका इस शिविर में कीमती समय देने के लिए आभार जताया..

प्रदीप दधेल ने बताया डिम्पल पांजता एक बागवानी विशेषज्ञ के साथ-2 स्वयं भी एक प्रगतिशील बागवान है जिनको प्रदेश भर के बागवानो द्वारा काफ़ी फ़ॉलो किया जाता है,,

आज उनका बागवानी का अनुभव का लाभ यहाँ के स्थानीय समृद्ध बागवानो को मिला है,, उन्होंने बागवान से कहा निवेदन किया कि प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान का भरपूर लाभ उठाए तथा अपने क्षेत्र में बागवानी विकास को बढ़ावा देने के प्रयास करे!

इस दौरान डिंपल पंजटा के साथ धीरज कुमार रहें इसके अलावा आर्यव्रत सोसाइटी रामपुर इकाई अध्यक्ष प्रदीप धडेल जी सचिव ओम बगैई जी सराहन जोन के प्रभारी दीवान सिंह लॉकटू जी ग्रीन वैली जॉन के प्रभारी रविंद्र कायथन जी उप प्रभारी अश्वनी रिवाल्टा जी तेजेंद्र भंडारी जी व रंजीत जेल्टा जी और आर्यव्रत सोसाइटी की टीम के पदाधिकारी सदस्य और वहां के समृद्ध बागवान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *