रामपुर बुशहर, 30 दिसंबर
हिमाचल से स्टोर किया सेब दिल्ली की आजादपुर मंडी में जाना शुरू हो गया है ! ऐसे में आए दिन दिल्ली की आजादपुर मंडी में बागवानों को काफी कम दाम मिल रहे हैं ! जानकारी देते हुए दिल्ली आजादपुर मंडी एमएफसी कंपनी के मालिक अंशुमन धवन ने बताया दिल्ली की आजादपुर मंडी में हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला से स्टोर किया गया सेब आ रहा है!
उन्होंने बताया ऐसे में बागवानों को आजादपुर सेब मंडी में गिफ्ट पैक के 5 से 8 सो प्रति पेटी के हिसाब से ली जा रही है! वहीं बड़ी बेटी के 11 से 14 सो रूपये प्रति पेटी के हिसाब से खरीदी जा रही है ! उन्होंने बताया यह शिमला जिला से आ रहे सेब के रेट है! वहीं किन्नौर से जो सेब मंडी में पहुंच रहा है उसका बढ़ी रायल सेब की पेटी का रेट 11 से 2 हजार तक है!
वही ऐसे में बागवानों को अपना सेब स्टोर करना भारी पड़ गया है ! ऐसे में अब दिल्ली की आजादपुर मंडी व अन्य विभिन्न मंडियों में भी बागवानों को स्टोर किए सेब के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं ऐसे में अब जिन
बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा अपने स्टोर में सेब स्टोर किया है ! वह अब कुछ ही दिनों में इस सेब को बेचना शुरू कर देंगे ! ऐसे में अब देखना यह रहेगा कि इन्हें आखिर क्या दाम मिल पाते हैं!
वही आजादपुर मंडी में ईरान का सेब भी पहुंच रहा है जिसके आने से भी हिमाचल प्रदेश के सेब पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है!