रामपुर बुशहर, 11 जनवरी
रामपुर पुलिस ने बुधवार को NH-5 पर हाई रेजूलूशन
कैमरा स्थापित कर लिया है, जो वाहनों की गति पर 24 घंटे नजर बनाए रखेगा। चार जिलों का प्रमुख व्यापारिक केंद्र रामपुर में एंट्री कर रहे हैं तो अपने वाहन की गति को तय नियमों के मुताबिक रखें। ऐसे में इन बिगड़ैल चालकों पर अब पुलिस अपना शिकंजा कसेगी। अब चालकों पर तीसरी नजर के जरीए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभी पुलिस विभिन्न स्थानों पर कैमरे की मदद से वाहनों की गति जांच रही है।
गौर हो कि ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए रामपुर शहर दिन प्रतिदिन संवेदनशील बनता जा रहा है। नेशनल हाईवे पांच के साथ मुख्य बाजार सटा है, जबकि शहर के स्कूल भी एनएच के साथ ही स्थित हैं। ऐसे में यहां तेज गति कभी भी लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। इसे देखते हुए पुलिस सामुदायिक योजना के तहत रामपुर में एक हाई रेजूलूशन कैमरा स्थापित किया गया है। इस कैमरे से तेज गति में चल रहे वाहनों पर नजर बनाई रखी जा सकेगी, वहीं इस कैमरे की मदद से नियम दरकिनार करने वाले चालकों का ऑनलाईन चालान भी कटेगा।
बिना हेल्मेट के 100 से अधिक चालान
हाई स्पीड पर जहां बड़े वाहनों का 1000 रुपये तक का चालान कटेगा, वहीं छोटे वाहनों का 2500 रुपये का चालान कटेगा। हालांकि पुलिस ने इस माह में रामपुर में ओवरस्पीड के 5, जबकि वाहन चलाते हुए मोबाईल फोन चलाने पर 30 चालान, बिना हेल्मेट के बाईक पर बैठे दूसरे व्यक्ति के 100 से अधिक चालान हुए हैं।
DSP रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि रामपुर में तेज रफ्तार वाले वाहनों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने हाई रेजूलूशन कैमरा स्थापित किया है। नेशनल हाईवे पर विभिन्न स्थानों पर इस कैमरे से वाहनों की गति जांची जा रही है। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना करने की अपील की है।
फ़ोटो कैप्शन
रामपुर में पुलिस थाने के पास हाई रेजूलूशन कैमरे की जांच करते पुलिस का जवान।