हिमाचल, 6 अप्रैल
आईपीएल सीजन के लिए एडवांस बुकिंग शुरू
आखिरी आईपीएल मैच 2013 में धर्मशाला में आयोजित किया गया था। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की आउटफील्ड और पिच हाल ही में फिर से बनाई गई है। इसलिए आईपीएल मैचों के लिए ताजी सतह का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बीच, पर्यटन उद्योग ने धर्मशाला में आईपीएल मैचों की वापसी का स्वागत किया है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा का कहना है कि आईपीएल के दो मैचों में मई में एक हफ्ते तक भारी संख्या में पर्यटक आएंगे। उन्होंने कहा कि आईपीएल सीजन के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
गोल्फ मैदान में लगाई जाती है ऐसी घास
इस किस्म की घास ज्यादा गोल्फ मैदान में लगाई जाती है। जब गोल्फर शॉट लगाता है तो गेंद एक जगह न रुककर आगे निकल जाती है। बरमूडा घास यूके सहित दुबई के मैदानों में लगाई गई है। इसके अलावा भारत में भी यह घास गोल्फ मैदानों में लगाई गई है
20 मिनट में सूख जाएगी आउटफील्ड
धर्मशाला स्टेडियम देश का पहला ऐसा स्टेडियम है जहां बारिश होने की सूरत में महज 20 मिनट बाद मैच पुन: शुरू हो सकेगा। इसके लिए मई 2021 में स्टेडियम की आउट फील्ड को खोदकर ग्राउंड के नीचे नया ड्रेनेज सिस्टम बिछाया गया था। इस ड्रेनेज सिस्टम के लिए 12.50 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन बिछाई गई है। इसके अलावा मैदान के नीचे वाटर टैंक भी बनाया गया है। बारिश के पानी की निकासी के लिए सुपर शॉकर मशीन लगाई गई है। बारिश होने की सूरत में महज 20 मिनट के अंदर मैच शुरू के लिए तैयार किया जा सके, इसके लिए एचपीसीए ने यूरोपीय तकनीक सब-एयर के तहत स्टेडियम को तैयार कर दिया है। यूरोप की इस तकनीक को इससे पहले भारत के बेंगलुरु स्टेडियम में भी अपनाया गया है।
धर्मशाला मैदान में हैं 9 पिचें
एचपीसीए की पिच और मैदान समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वर्तमान में कुल 9 पिचें मैदान में हैं। धर्मशाला स्टेडियम में 25,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। स्टेडियम में आईपीएल मैच पर्यटकों और क्रिकेट के प्रति उत्साही लोगों को आकर्षित करते थे।