आज़ादी के 75 वर्षों बाद सड़क मार्ग की राह देख रहे बागा सराहन वासियों का सपना अब होने वाला है पूरा

ब्यूरो, 18 मई

आज़ादी के 75 वर्षों बाद सड़क मार्ग की राह देख रहे बागा सराहन वासियों का सपना अब पूरा होने वाला है। बागा सराहन से बश्लेउ जोत तक सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए वन विभाग की कैम्पा योजना के तहत सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। ब्राइडल पाथ निर्माण के लिए बागा सराहन पंचायत प्रतिनिधि,स्थानीय निवासी व वन विभाग की टीम ने दो दिनों के भीतर बागा सराहन से बिश्लेउ जोत तक सर्वे पूरा किया। सर्वे के दौरान ब्राइडल पाथ की कुल लंबाई काली माता टैंपल तक 6 किलोमीटर तक बनी। सर्वे का कार्य पूरा होने पर स्थानीय माता की जयकारे लगाए साथ ही इस कार्य को जल्द शुरू करने की मन्नत मांगी।

सर्वे का कार्य पूरा होने पर बीडीसी सदस्य लज्जा राम कायथ ने कहा कि ब्राइडल पाथ का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।जिसे इस साल के अंत तक काली माता मंदिर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीपीएस पर्यटन, वन व ऊर्जा सुंदर ठाकुर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बुद्धि सिंह ठाकुर की दूरगामी सोच की सराहना की है। जिनके अथक प्रयास से बागा सराहन से बठाहड़ तक सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए ब्राइडल पाथ का निर्माण किया जा रहा है। इस पाथ पर कैम्पा योजना के तहत 25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है जल्द ही इस कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा।

उधर,पंचायत उप प्रधान सालिग राम ठाकुर ने बताया कि 11 मई को सीपीएस सुंदर ठाकुर ने अपने पहले बागा सराहन दौरे के दौरान ब्राइडल पाथ बनाने की घोषणा की थी जिसे मात्र चंद दिनों में धरातल पर उतारने का कार्य शुरू हो गया है।इस कार्य को अमलीजामा पहनाने का श्रेय सीपीएस सुंदर ठाकुर और कांग्रेस नेता बुद्धि सिंह ठाकुर को जाता है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी यह मार्ग सड़क मार्ग से न जुड़ना पूर्व सरकारों की अनदेखी का नतीजा है। लेकिन अब व्यवस्था परिवर्तन की सरकार आई है जिसने पांच माह के भीतर ही ब्राइडल पाथ निर्माण के लिए सर्वे करवाया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा।

उधर,पर्यटन व्यवसाय से जुड़े युवाओं का कहना है इस पाथ के निर्माण से न केवल क्षेत्र का विकास होगा बल्कि युवाओं के लिए भी रोजगार के द्वार खुलेंगे। स्थानीय युवक चंद्र मोहन ठाकुर ने कहा कि सड़क निर्माण से दोनों क्षेत्रों को लाभ पहुंचेगा।

ब्राइडल पाथ सर्वे के दौरान वन खंड अधिकारी डोला सिंह ठाकुर ने बताया कि सीपीएस के आदेशानुसार ब्राइडल पाथ का सर्वे का कार्य बागा सराहन से बिश्लेउ टॉप तक पूरा हो चुका है। इस कार्य को कैम्पा योजना के तहत अमलीजामा पहनाया जाएगा।इस पाथ के लिए 25 लाख रूपए स्वीकृत किए हैं।उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा जिसे जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा।

सर्वे के दौरान बागा सराहन वार्ड सदस्य रिंकू,फारेस्ट गार्ड तिलक वर्मा,स्थानीय निवासी गुलवंत ठाकुर,लोचन ठाकुर,रविंद्र ठाकुर, योगराज,निका राम,मेहरदास, हीरालाल मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *