आनी के ओलवा गाँव में गरीब लोगों की मदद को आगे आई सेवा भारतीअग्निकांड प्रभावित श्याम दास को दी दस हजार रु की आर्थिक सहायता


आनी, 12 जनवरी

समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही सेवा भारती की जिला ईकाई रामपुर टीम ने गुरुवार को रामपुर विभाग प्रमुख एव्ं शिक्षा आयाम प्रांत प्रमुख डाॅ. मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में आनी खंड की तलूणा पंचायत के गाँव ओलवा का दौरा किया और यहाँ क्षेत्र के 25 गरीब परिवारों को सेवा भारती संस्था की ओर से नकद राशि के साथ कम्बल. शाल व पटटू भेंट किए। संस्था ने इस मौके पर ओलवा गाँव के तलिनिधार में अग्निकांड से बेघर हुए श्याम दास के परिवार को भी दस हजार रु की आर्थिक सहायता के साथ कम्बल. शाल.व पट्टू भेंट किए। सेवा भारती के रामपुर विभाग प्रमुख एव्ं शिक्षा आयाम प्रांत प्रमुख डाॅ. मुकेश शर्मा ने आगजनी की घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए अग्निकांड प्रभावित श्याम दास के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सेवा भारती संस्था समाज के दीन हीनों व बेसहारा लोगों की सहायता के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है और ओलवा गाँव में संस्था ने अग्निकांड प्रभावित श्याम दास की मदद के साथ साथ क्षेत्र के गरीब लोगोँ की सहायता भी की है। डाॅ. मुकेश शर्मा ने कहा कि संस्था संस्था गरीब परिवारों को निशुल्क शिक्षा के अलावा गरीब बेसहारा लड़कियों के स्वावलम्बन के लिए सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। इस मौके पर सेवा भारती के रामपुर विभाग के महासचिव यश पाल शर्मा ने सेवा भारती के कार्यों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर रामपुर विभाग प्रमुख एव्ं शिक्षा आयाम प्रांत प्रमुख डाॅ. मुकेश शर्मा के साथ सेवा भारती जिला रामपुर ईकाई अध्यक्ष उमा दत्त भारद्वाज . उपाध्यक्ष राज चौधरी. सरोज शर्मा. महासचिव यश पाल शर्मा. संगठन सचिव त्रिलोक चन्द. शिवराज शर्मा.छविन्द्र शर्मा. समाजसेवी किशोरीलाल शर्मा तथा जेपी शर्मा सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *